(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर खतरा, टीम इंडिया के एक और सदस्य को हुआ कोरोना
Dayanand Garani Corona Positive: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद अब टीम इंडिया के एक और सदस्य के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है.
Indian Cricket Team's Throwdown Specialist Corona Positive: विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे पर है. भारतीय टीम को चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. लेकिन अब इस सीरीज़ पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के बाद अब थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी (Dayanand Garani) के कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, दयानंद गरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दयानंद गरानी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के नेट गेंदबाज़ भी थे. </p
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दो अन्य को क्वारंटीन में रखा गया है. कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य और रिजर्व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को भी क्वारंटीन में रखा गया है, जो दयानंद के संपर्क में आये थे. ये चारों लंदन में हैं जबकि बाकी टीम 20 दिन के ब्रेक के बाद शाम को डरहम में एकत्र होगी. लंदन से डरहम बस से जाने में पांच घंटे लगते हैं. पंत और साहा 20 जुलाई से एक संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे.
🚨 NEWS: #TeamIndia off to Durham; Two members test positive
— BCCI (@BCCI) July 15, 2021
Wicket-keeper batsman Rishabh Pant, who tested positive for COVID-19 on 8th July, nears completion of his self-quarantine period while training assistant/net bowler Dayanand Garani has tested positive.
Details 👇
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है. सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.
सूत्र ने कहा, 'वह अपने एक परिचित के यहां क्वारंटीन में है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेगा.' सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंत कब टीम के साथ जुड़ेगा. पंत का अगले कुछ दिनों में कोविड-19 परीक्षण होने की उम्मीद है.
पंत और चोटिल शुभमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई. गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इससे पहले ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था. भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था.