India Team Against New Zealand Bangladesh: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम घोषित की है. इसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना है. वहीं यश दयाल और रजत पाटीदार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया. केएस भरत को भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेंगे.
बीसीसीआई ने सोमवार को भारत की चार टीमों की घोषणा की. इसके लिए तीन खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी करेंगे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. इसमें केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है.
तीन नए तेज गेंदबाजों को मौका -
भारत की चार टीमों में तीन नए तेज गेंदबाजों को चुना गया है. उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए पहले भी कुछ मैच खेल चुके हैं. लेकिन वे टी20 विश्वकप की टीम से बाहर रहे. अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. उमरान ने भारत के लिए अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 2 विकेट लिए हैं. अब वे वनडे टीम में भी पदार्पण करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए कुलदीप को मौका दिया गया है. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने लिस्ट में 7 विकेट लिए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं. वे घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हैं. इनके साथ-साथ यश दयाल को भी मौका मिला है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यश का अब तक का परफॉर्मेंस प्रभावी रहा है. उन्होंने लिस्ट ए में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं.
भारत की टेस्ट टीम में शामिल हुए केएस भरत -
विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. आंध्र प्रदेश के भरत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 129 पारियों में 4425 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 9 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. भरत ने लिस्ट ए के 57 मैचों में 1730 रन बनाए हैं. इसमें वे 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
पाटीदार को वनडे टीम में मिला मौका -
रजत पाटीदार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे. रजत ने अब तक लिस्ट ए के 45 मैचों में 1462 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. रजत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 76 पारियों में 3230 रन बनाए हैं. इसमें वे 10 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. रजत आईपीएल के 12 मैचों में 404 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: धवन को वनडे और हार्दिक को मिली टी20 की कप्तानी, उमरान-शाहबाज को मिला मौका