Team India Selection Committee: जानिए नई सिलेक्शन कमेटी में शामिल दिग्गजों का कैसा रहा इंटरनेशनल करियर, अधिक्तर ने खेला सिर्फ एक मैच
Team India Selection Committee: बीसीसीआई की ओर से नई सिलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसमें शामिल होने वाले दिग्गजों का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है.
Team India Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टीम इंडिया की नई चयन समिति का ऐलान किया. क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा (CAC) इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें एक बार फिर चेतन शर्मा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई. इससे पहले उनकी अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को 18 नवंबर, 2022 को बर्खास्त कर दिया गया था. इस बार चयन समिति में चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं चेतन शर्मा के अलावा बाकी दिग्गजों का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है.
शिव सुंदर दास
सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वाले शिव संदुर दास ने भारतीय टीम के लिए 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके अलगे साल उन्होंने वनडे में कदम रखा था. शिव सुंदर दास ने अपने करियर में कुल 23 टेस्ट मैच और 4 वनडे खेले हैं. टेस्ट की 40 पारियों में उन्होंने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 4 वनडे मैचों में उन्होंने 13 की औसत से 39 रन बनाए हैं.
सुब्रतो बनर्जी
सुब्रतो बनर्जी ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच और 6 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 1991 में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. इसके अलगे साल (1992) उन्होंने अपने करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला था. सुब्रतो ने एक टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 3 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उन्होंने 49 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
सलिल अंकोला
दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सलिल अंकोला ने भी अपने करियर में भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने वनडे टीम में भी अपना डेब्यू कर लिया था. अपने इकलौते टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए थे. इसके अलावा कुल 20 वनडे मैचो में उन्होंने 47.30 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे.
श्रीधरन शरत
श्रीधरन शरत ने अपने करियर में कुल 139 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. श्रीधरन शरत तमिलनाडु की ओर से खेलने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे. उन्होंने अपने कुल 139 मैचों की 203 पारियों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: अंपायर पर बुरी तरह झल्ला बैठे शाकिब अल हसन, वाइड बॉल नहीं मिलने पर खोया आपा