चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद आज दूसरे मेंबर्स के साथ मिलकर वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का सेलेक्शन करेंगे. वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत 3 अगस्त से होने वाली है. इस दौरान टीम 3 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन सेलेक्टर्स को यहां काफी कठीन सवालों के जवाब देने होंगे. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले पर भी बात हो सकती है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ अहम सवालों पर.


कोहली और बुमराह

रिपोर्ट के अनुसार बुमराह और कोहली टी20 और वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं. इस दौरान रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. लेकिन यहां दिलचस्प बात ये होगी कि बुमराह की जगह टीम में किसको शामिल किया जाता है. इस दौरे पर शिखर धवन भी टीम में नहीं है. हालांकि इस सभी सितारों के टीम में न होने से टीम पर थोड़ा बहुत असर तो जरूर पड़ेगा.

चार नंबर का कंफ्यूजन

वर्ल्ड कप में इस पोजिशन पर केएल राहुल, विजय शंकर और रिषभ पंत को खिलाया जा चुका है लेकिन अभी तक भारतीय टीम को एक बेहतरीन चौथे नंबर का बल्लेबाज नहीं मिला. ऐसे में मनिष पांडे, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.

दिनेश कार्तिक और केदार जाधव का भविष्य

दोनों ही बल्लेबाज मिडल ऑर्डर के बैट्समैन हैं जिनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा. हालांकि इन दोनों के पीछे कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन क्या सेलेक्टर्स युवा टैलेंट पर ध्यान देंगे.

टेस्ट में फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर

रिद्धिमान साहा की नामौजूदगी में विकेटकीपर रिषभ पंत को यहां मौका मिल सकता है. पंत ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि स्टंप्स के पीछे भी कमाल किया है. यहां ये चीज देखने वाली होगी कि पंत को कैसे तैयार किया जाता है.