IND vs BAN: चौंकाने वाला रहा टीम इंडिया का फैसला, स्पिन की मददगार विकेट पर खिला रहे हैं एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज
Mirpur Pitch: मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की विकेट स्पिनर्स को मदद देती रही है लेकिन टीम इंडिया ने यहां एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया है.
![IND vs BAN: चौंकाने वाला रहा टीम इंडिया का फैसला, स्पिन की मददगार विकेट पर खिला रहे हैं एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज Team India Shocks everyone with playing extra fast bowler at spin track Mirpur Wicket helps Spinners IND vs BAN: चौंकाने वाला रहा टीम इंडिया का फैसला, स्पिन की मददगार विकेट पर खिला रहे हैं एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/a1be894966af9da1174616f8e2c53db91671683122841300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN 2nd Test: भारत-बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच मीरपुर (Mirpur) में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. टीम ने स्पिन की मददगार विकेट पर स्पिनर की जगह अतिरिक्त तेज गेंदबाज को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है. टीम इंडिया ने यहां पिछले मैच के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग-11 में जगह दी है.
मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की विकेट हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में सभी स्पिनर्स हैं. चौथी पारी तक तो यहां हालत ऐसी हो जाती है कि स्पिनर्स का सामना करना ही बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टीम इंडिया द्वारा कुलदीप यादव को इस टेस्ट में शामिल नहीं करना एक आत्मघाती फैसला साबित हो सकता है.
शेरे बांग्ला स्टेडियम में स्पिनर्स का जलवा
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं. उन्होंने यहां 68 विकेट लिए हैं. यहां दूसरे टॉप विकेट टेकर बांग्ला स्पिनर ताइजुल इस्लाम हैं. ताइजुल ने 54 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी स्पिनर ही हैं. बांग्लादेश के गेंदबाज महदी हसन मिराज़ ने यहां 41 विकेट चटकाए हैं.
केएल राहुल ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला?
भारतीय कप्तान केएल राहुल का कहना है, 'यह एक कन्फ्यूज करने वाली विकेट है. यहां बहुत ज्यादा घास हैं. मैंने इस विकेट के लिए एक्सपर्ट्स, कोचिंग स्टाफ और सीनियर्स की सलाह ली है. कुलदीप को बाहर रखना एक मुश्किल फैसला था लेकिन हम जानते हैं कि अश्विन और अक्षर यहां स्पिन खोज लेंगे.'
यह भी पढ़ें...
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)