Team India Retirement 2024: भारतीय क्रिकेट के लिए मुश्किल रहा साल 2024, रोहित-कोहली समेत कुल 6 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा. इस साल विराट और रोहित समेत कुल छह खिलाड़ियों ने संन्यास लिया.
Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता. वहीं कई खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा भी की. टीम इंडिया के कुल छह खिलाड़ियों ने साल 2024 में संन्यास की घोषणा की है. इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल है. विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था.
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. अश्विन अब भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि वे घरेलू मैचों में जरूर खेलेंगे. अश्विन ने यह फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट के बाद लिया. अश्विन संन्यास का मन पहले ही बना चुके थे. लेकिन घोषणा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद की.
रोहित-कोहली और जडेजा का टी20 से संन्यास -
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. इसके ठीक बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. इन दोनों के साथ-साथ जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच विनिंग पारियां खेली. कोहली ने कई रिकॉर्ड्स बनाए, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.
कार्तिक और धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा -
शिखर धवन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. धवन ने 24 अगस्त को संन्यास की घोषणा की थी. वे भारत के लिए 167 वनडे मैचों में 6793 रन बना चुके हैं. वहीं 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं. धवन के बाद कार्तिक ने भी संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 1 जून को रिटायरमेंट का ऐलान किया. कार्तिक भारत के लिए 94 वनडे मैचों में 1752 रन बना चुके हैं. उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : अब भारत नहीं आएगी पाक टीम, ICC के नए फैसले का BCCI को होगा नुकसान?