ICC Award: आईसीसी के इस अवॉर्ड को हासिल करने के करीब Smriti Mandhana, कोहली-रोहित भी रह गए पीछे
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना को गुरुवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया.
ICC Womens T20I Player of the Year: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को गुरुवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया. मंधाना के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर तथा आयरलैंड के गैबी लुईस इस पुरस्कार की अन्य दावेदार हैं.
ऐसा रहा मंधाना का प्रदर्शन
मंधाना ने 2021 में नौ टी20 मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. भारत के किसी भी खिलाड़ी को हालांकि वर्ष 2021 के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के लिये नामित नहीं किया गया है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं.
इस साल भारत ने नौ टी20 मैचों में से केवल दो जीते हैं. इन जीत में स्मृति मंधाना का अहम रोल रहा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सिर्फ 28 गेंदों में 48 रनों की पारी की बदौलत ही भारत 113 रनों का पीछा कर पाया था. मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला में 119 रन के साथ भारत की टॉप स्कोरर थीं, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का पर्याप्त समर्थन नहीं मिला. वह दोनों मैचों में भारत की शीर्ष स्कोरर थी, जिसमें भारत हार गया था. इसमें उनके 51 गेंदों में 70 रन शामिल थे जो अंतिम टी20 आई में उन्होंने खेली थी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli-Rohit Sharma Salary: कोहली और रोहित में से किसे मिलती है ज्यादा सैलरी? दोनों में इतने करोड़ का है फासला