Team India Squad Announced: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषणा कर दी है. टीम इंडिया नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में केएल राहुल को भी मौका मिला है. राहुल हाल ही में खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे. जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे. अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया ने मौका दिया है. नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी जगह बनाने में कामयाब रहे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान किया है. यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के साथ-साथ राहुल भी भरोसा जताया गया है. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बैटर टीम का हिस्सा बने हैं. सरफराज खान को भी टीम इंडिया ने मौका दिया है.


टीम इंडिया का घातक बॉलिंग अटैक -


बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. उनके साथ-साथ और भी बेहतरीन गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. 


रिजर्व के तौर पर साथ जाएंगे ये खिलाड़ी -


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रिजर्व प्लेयर्स भी चुने हैं. भारत ने मुकेश कुमार और नवदीप सैनी के साथ-साथ खलील अहमद को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना है. मुकेश कुमार कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे फिलहाल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का यह होगा पूरा शेड्यूल -


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में और चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगी. इस बीच एक वॉर्मअप मैच आयोजित होगा. यह प्राइम मिनिस्टर इलेवन और इंडिया ए के बीच 30 नवंबर से खेला जाएगा.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.


 






यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd Test: अश्विन ने किया चमत्कार! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में झटके सबसे ज्यादा विकेट