Prithvi Shaw Return in Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार देर रात न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्कॉवड का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. शॉ को टीम इंडिया का टिकट उनके रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ 379 रन की पारी के बाद मिला है.
26 महीने बाद टीम में लौटे पृथ्वी
पृथ्वी शॉ की वापसी टीम इंडिया में 26 महीने के लंबे वक्त के बाद हुई है. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया पर उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. हालांकि रणजी ट्रॉफी में शॉ ने असम के खिलाफ 379 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और सलेक्टर्स को टीम इंडिया में जगह देने पर मजबूर कर दिया. रणजी ट्रॉफी के पहले पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ के अलावा 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के रिजर्व विकेटकीपर होंगे. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद मौका मिला था हालांकि जितेश अभीतक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि जितेश न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 27 जनवरी- रांची
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 29 जनवरी- लखनऊ
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा व अंतिम टी20 01 फरवरी- अहमदाबाद
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli ने किया खुलासा- उस बुरे वक्त में फैमली, वाइफ, रिश्तेदारों और दोस्तों पर बुरा असर पड़ा