Team India For Afghanistan T20 Series: बीसीसीआई सेलेक्शन कमिटी की बैठक आज (7 जनवरी) मुंबई में है. इस बैठक के ठीक बाद अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज और इसके बाद इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का एलान होगा. यहां टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड चुनते वक्त तो चयनकर्ताओं को ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन टी20 स्क्वाड का चयन इनके लिए बड़ा सिरदर्द देने वाला रहेगा.
दरअसल, टीम इंडिया के दो दिग्गज यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की अपनी इच्छा साफ तौर पर जाहिर कर दी है. कुछ वक्त पहले तय यह माना जा रहा था कि रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. यह दोनों केवल टेस्ट और वनडे स्क्वाड के सदस्य रहेंगे. लेकिन अब जब इन दोनों की इच्छाएं सामने आई है तो सेलेक्टर्स के लिए टी20 स्क्वाड का चयन मुश्किल हो गया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. ऐसे में चयनकर्ताओं की कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से इस सीरीज के माध्यम से कुछ खिलाड़ियों को मार्क किया जाए. कुछ हद तक टीम कॉम्बिनेशन भी खोजने की कोशिश होगी लेकिन हार्दिक, सूर्या और ऋतुराज की गैर मौजूदगी और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज देखते हुए तेज गेंदबाजों को आराम देने के संभावित फैसले को देखते हुए चयनकर्ता इस सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा सवालों के जवाब नहीं खोज सकेंगे. ऐसे में अजित आगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति के लिए इस बार टी20 स्क्वाड का चयन वाकई बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
टी20 क्रिकेट में लौटेंगे विराट और रोहित?
सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या अफगानिस्तान सीरीज में रोहित और विराट को मौका दिया जाएगा? इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए वैसे तो इन दोनों दिग्गजों को आराम दिए जाने की जरूरत है लेकिन अगर रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें अफगानिस्तान सीरीज में मौका दिया जाना भी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. ऐसे में इन्हें परखने के लिए वर्ल्ड कप के पहले टी20 इंटरनेशनल में मौका देना होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वाड कैसी होगी? इसके लिए पिछले कुछ हफ्तों से लगातार कयास जारी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी संभावित स्क्वाड को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. अब जब स्क्वाड का ऐलान होना है तो इन कयासों और अफवाहों का दौर थम गया है और पूरी नजर अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के फैसले पर टिक गई है. देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में किसे-किसे जगह मिलती है.
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें...