World Cup 2022 Team India Squad: न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप (Women’s World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मिताली राज को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान होंगी. टीम में तेज गेंदबाज शिखा पांडे को जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम विश्व कप में अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मैच 6 मार्च को बे-ओवल तौरंगा में खेला जाएगा. 


शिखा पांडे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में करिश्माई गेंद फेंककर सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली को क्लीन बोल्ड किया था. उनकी गेंद ऑफ साइड से होते हुए सीधे स्टम्प में जा घुसी था और हिली अपने स्टम्प बचा नहीं पाई. इस बॉल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने तो इस गेंद को महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ द सेंचुरी भी करार दे दिया. 


वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम 


भारत विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान, दूसरा मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड से, तीसरा मुकाबला 12 मार्च को वेस्टइंडीज से, चौथा मैच 16 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय महिला टीम की टक्कर 19 मार्च को ऑकलैंड में होगी. वहीं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से मुकाबला 22 और 27 मार्च को होगा. 2022 महिला विश्व कप का आगाज 4 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले से होगा.


भारतीय टीम इस प्रकार: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वर गायकवाड़, पूनम यादव.


स्टैंड बाय प्लेयर: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर और साभीनेनी मेघना.


ये भी पढ़ें- Richest Athletes: ये हैं दुनिया के 30 सबसे अमीर खिलाड़ी, लिस्ट में Virat Kohli और MS Dhoni का नाम नहीं


Ind vs SA 2nd Test: Johannesburg में इतिहास रचेगी Team India, करेगी 2018 वाला चमत्कार!