Team India Squad For Afghanistan T20 Series: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज (7 जनवरी) टीम इंडिया का ऐलान होना है. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में विपक्षी टीम चाहे थोड़ी कमजोर हो लेकिन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप तैयारी के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम इस सीरीज में कुछ हद तक अपनी टीम कॉम्बिनेशन पर काम करना चाहेगी.
हालांकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अहम टी20 खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण भारतीय टीम प्रबंधन टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन खोजने में कामयाब नहीं हो सकेगा. फिर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए भी टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को आराम देने के मूड में है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड सिलेक्शन और टीम कॉम्बिनेशन खोजने के लिहाज से अफगानिस्तान सीरीज में ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो सकेगा.
रोहित और विराट पर सस्पेंस
इन सब के बावजूद हर किसी को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगर इस सीरीज में मौका दिया जाता है तो यह पक्का हो जाएगा कि यह दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे. हालांकि इन दोनों के भी इस सीरीज में खेलने की संभावना कम ही है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज देखते हुए चयनकर्ता इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को अफगानिस्तान सीरीज में आराम दे सकते हैं. संभव है कि रोहित तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में नजर आएं, लेकिन विराट यहां मौजूद न हो.
कुल मिलाकर अफगानिस्तान सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम के सारे सवालों के जवाब नहीं मिलने हैं. आईपीएल 2024 का पहला महीने में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही तय करेगा कि किसे टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी है या नहीं. बहरहाल, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की स्कवाड कैसी हो सकती है, यहां देखें...
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें...
Soha Ali Khan: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोहा और कुणाल, ऐतिहासिक मैदान से बेहद खास है कनेक्शन