(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India Announced: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान
India Squad for Sri Lanka Tour 2024: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया गया है.
India Squad for Sri Lanka Tour 2024: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा हो गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं. रोहित वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान बने हैं. रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को टीम इंडिया ने मौका दिया है. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. नए खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षित राणा का इस लिस्ट में नाम शामिल है.
अगर श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को देखें तो इसमें कई अहम बदलाव हुए हैं. सिलेक्शन कमेटी ने सूर्या पर भरोसा जताया है. सूर्या को टी20 की कप्तानी मिली है. वहीं शुभमन पर भी भरोसा जताया है. उन्हें टी20 के साथ-साथ वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया है. सिलेक्शन से पहले चर्चा थी कि हार्दिक पांड्या और सूर्या में कप्तानी को लेकर होड़ है. लेकिन बोर्ड अब इन खबरों पर विराम लगा दिया है.
राहुल-पंत की वनडे टीम में वापसी -
टीम इंडिया ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह दी है. पंत टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. राहुल काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेला था. हालांकि अब वे वनडे टीम में जगह बनाने में सफल हो गए हैं.
टीम इंडिया में नए चेहरों की एंट्री -
भारत ने रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी है. रियान ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था. सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया और वनडे टीम में भी शामिल किया. अहम बात यह है कि रियान टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. हर्षित और रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है.
भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा -
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें : ICC AGM 2024 Colombo: तो अब ICC में भारत की बादशाहत? जय शाह को मिलने वाली है कुर्सी