T20 World Cup India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस टीम में जगह मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. हालांकि इस टीम में आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए धमाल मचा सकते थे.
आवेश खान
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमां का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया था. हालांकि उसके बाद वह बीमार हो गए और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. अब एशिया कप के बाद आवेश को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के टीम से भी बाहर कर दिया गया है. आवेश ने अबतक कुल 15 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
मोहम्मद सिराज
भारत के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय स्कॉव़ड में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने भारत के ओर से अबतक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. अगर वह भारतीय टीम में शामिल होते तो वह टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते थे.
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी भारत के टी20 वर्ल्ड कप के स्कॉवड में शामिल नहीं किया गया है. वह इस स्कॉवड में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में शामिल किए गए हैं. शमी ने भारत के लिए अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी का ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में अगर वह भारतीय टीम के स्कॉवड का हिस्सा बन पाते हैं तो यह टीम को काफी फायदा पहुंचाएगा.
उमरान मलिक
भारत के युवा स्पीड गन उमरान मलिका को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारतीय टीम के स्कॉवड में शामिल नहीं किया गया है. उमरान ने अपने स्पीड का जलवा आईपीएल में दिखा चुके हैं. वहीं वह भारत के ओर से भी 3 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किया है. अगर उमरान को भारतीय टीम में शामिल किया जाता तो भारतीय टीम को उनकी रफ्तार का फायदा ऑस्ट्रेलिया में जरूर मिलता.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें: