T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इन दोनों सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार नहीं दिखेंगे. ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के स्कॉवड में शामिल हैं.
क्यों बाहर हुए खिलाड़ी, बीसीसीआई ने दिया जवाब
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम 20 सितंबर से 25 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं इस सीरीज के बस तीन दिनों के बाद 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नजर नहीं आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार नहीं दिखेंगे.
इनके बाहर होने का कारण बताते हुए बीसीसीई ने एक नोट लिखा है. बीसीसीआई ने अपने नोट में कहा है कि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार भारत में होने वाली घरेलू सीरीज के दौरान बेंगलुरु में एनसीए को रिपोर्ट करेंगे और उस दौरान उनकी रेगुलर फिटनेस को मॉनिटर किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस-कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीकी के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें: