IND vs SA ODI Series: बोलैंड पार्क में मैच प्लानिंग करते दिखाई दिए कप्तान और कोच, BCCI ने तस्वीरें शेयर कर लिखा 'ODI Mode On'
IND vs SA ODI Series: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी से बोलैंड पार्क में खेला जाएगा.
IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है. 19 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने बोलैंड पार्क में अभ्यास शुरू कर दिया है. पहला और दूसरा वनडे बोलैंड पार्क में ही खेला जाना है. BCCI ने टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल टीम के बाकी सदस्यों के साथ मैच प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी एक तस्वीर में कोच और कप्तान की समझाइश को ध्यान से सुनते दिखाई दे रहे हैं.
ODI MODE 🔛
— BCCI (@BCCI) January 17, 2022
We are here at Boland Park to begin prep for the ODIs 👍🏻#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/psMVDaNwbc
ऐसा रहा है दक्षिण अफ्रीका से हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 84 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया को 35 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि 46 मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीता है. 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है.
दक्षिण अफ्रीका में जीत से दोगुनी मिली है हार
भारतीय टीम ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 34 वनडे मैच खेले हैं. इनमें केवल 10 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि प्रोटियाज टीम को 22 में जीत हासिल हुई है. यहां 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
इस सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा. दूसरा मैच 21 जनवरी को होगा. यह भी बोलैंड पार्क में ही खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में होगा. सभी मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे.