T20 World Cup 2024: भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. मगर कुछ खुशी के पलों के बीच खबर सामने आ रही है कि कैरेबियाई आइलैंड्स के दक्षिण-पूर्व तट पर बेरिल (Hurricane Beryl) नाम का चक्रवाती तूफान दस्तक दे रहा है. खराब मौसम और लगातार बारिश के चलते हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. इस बीच खबर सामने आई है कि भारतीय टीम भी फिलहाल बारबाडोस में ही फंसी हुई है. बारबाडोस वही जगह है, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला गया था.


इस समय बताया जा रहा है कि बारबाडोस में तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि वहां बारिश फिलहाल रुक गई है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. अब भी टीम इंडिया के साथ-साथ कई मीडिया के लोग भी वहीं फंसे हुए हैं. बेरिल चक्रवाती तूफान के गुजरने के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, वैसे ही हवाई यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि BCCI सचिव जय शाह भी अभी बारबाडोस में हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो टीम इंडिया के साथ ही भारत वापस लौटेंगे.


चपेट में आ सकता है बारबाडोस


तूफान के कारण कैरेबियाई द्वीपों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और जैसे-जैसे तूफान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हवा की रफ्तार 130 मील प्रतिघंटा तक जा सकती है. हवाओं के साथ-साथ समुद्र में भी भयंकर लहरें आने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो बारबाडोस, डॉमिनिका और ग्रेनाडा में तूफान सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है और साथ ही अन्य जगहों पर भी अलर्ट जारी किया गया है. बारबाडोस में शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और अगला नोटिस जारी किए जाने तक यही स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में हालात सुधरने के बाद ही टीम इंडिया को स्वदेश लौट पाना संभव है.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: 6 जुलाई से भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स