Team India Super 8: टीम इंडिया का सुपर 8 के लिए तय हो गया शेड्यूल, देखें कब-किससे होगा मैच
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब भारतीय टीम सुपर 8 के मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
T20 World Cup 2024 Super 8: भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल सेट हो चुका है. उसका पहला मैच अफगानिस्तान से होगा. टीम इंडिया ग्रुप ए में है. इस ग्रुप से भारत के साथ-साथ यूएसए ने भी सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है.
भारत का सुपर 8 में पहला मैच अफगानिस्तान से है. यह मैच बारबाडोस में 20 जून को खेला जाएगा. अहम बात यह है कि टीम इंडिया के सभी मैच यहां के दर्शकों के हिसाब से रखे गए हैं. भारतीय टीम सुपर 8 के सभी मैच रात 8 बजे से खेलना शुरू करेगी. उसका दूसरा मैच 22 जून को है. यह मैच एंटीगुआ में है. यहां उसका सामना बांग्लादेश से हो सकता है. लेकिन अभी टीम का तय नहीं हो पाई है. भारत का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला सेंट लूसिया में 24 को खेला जाएगा.
सुपर 8 के मुकाबले नहीं होंगे आसान -
अगर भारत के सुपर 8 मैचों को देखें तो उसके लिए रास्ता आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान की टीम फॉर्म में है और उसने ग्रुप मैचों में न्यूजीलैंड को भी हराया है. लिहाजा टीम इंडिया को भी कड़ी टक्कर मिल सकती है. भारत का एक मैच ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी खतरनाक है और फॉर्म में है. लिहाजा भारत का यह मैच भी चुनौतियों से भरा हो सकता है.
भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग -
भारत के लिए ग्रुप मैचों में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन कोहली ओपनिंग में सफल नहीं हो पाए. वे कुछ खास नहीं कर पाए. टीम इंडिया सुपर 8 मैचों के लिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है. अगर कोहली नंबर 3 पर खेले तो यशस्वी जयसवाल को मौका दिया जा सकता है. हालांकि इस बात की भी संभावना है कि टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव न करे. भारत ने 3 मैच लगातार जीते हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs NAM: इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर बरकरार रखी सुपर-8 की उम्मीद, अब स्कॉटलैंड की हार-जीत से होगी फैसला