टीम इंडिया की सुपर फैन के नाम से प्रसिद्ध चारूलता पटेल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले साल तब चर्चा में आ गई थीं जब उनकी एक तस्वीर विराट कोहली के साथ वायरल हुई थी. इस तस्वीर में वो टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ बैठी दिख रही थीं. बीसीसीआई ने उनका विराट के साथ वाला फोटो शेयर किया है और लिखा है कि चारूलता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान- मैं पाकिस्तानी हूं, जिसे जो करना है कर ले


वे पिछले साल इंग्लैंड में मैच देखने स्टेडियम में पहुंची थीं और क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं. उनके इस जीवट को देख कर लोग हैरान थे और जब विराट उनसे मिलने पहुंचे तो वो सेलेब्रिटी बन गईं थी. किसी ने उन्हें सुपरफैन कहा तो किसी ने उन्हें क्रिकेटदादी कहा. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें शेयर करते थे और क्रिकेट के प्रति उनके प्यार को देख कर हैरान होते थे.


रतन टाटा ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- सरकार के पास देश के लिए विज़न है


विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के टिकट उनके लिए अरेंज कराए थे. इस मैच के बाद विराट और रोहित उनसे मिलने पहुंचे थे और आशीर्वाद भी लिया था.


बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि कोई उम्र के इस पड़ाव पर भी क्रिकेट को लेकर ऐसी दीवानगी रखता हो. वैसे तो अक्सर बहुत सारे फैन्स के बारे में तमाम तरह के किस्से देखने सुनने को मिलते रहते हैं मगर जैसी मिसाल चारूलता पटेल की थी वैसी शायद ही देखने को फिर से मिल पाए.