Rohit Sharma named India's T20 Captain: बीसीसीआई(BCCI) ने न्यूजीलैंड(NZ Series) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम(Team India announced) का एलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. स्टार ओपनर केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे. टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल नया चेहरा होंगे.
टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. पहला मैच 17, दूसरा 19 और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चार दिग्गजों को आराम दिया गया है. इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं.
इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस उनके सिलेक्शन ना होने की वजह बनी है. वहीं, लेग स्पिनर राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती की टीम से छुट्टी हो गई है.
टीम में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर जहां बल्लेबाजी में अपना दम दिखाएंगे, वहीं, अक्षर पटेल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे. तेज गेंदबाजी का भार आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम के दो विकेटकीपर होंगे.
टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा( कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य़कुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- फिर माइक थामते दिखेंगे Ravi Shastri, इस टेस्ट मैच से कर सकते हैं शुरुआत
T20 WC: टीम इंडिया के प्रदर्शन से निराश फैन्स को Hardik Pandya का मैसेज, दिलाया ये भरोसा