Team India Victory Parade: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के साथ वतन लौट चुकी है. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ खराब मौसम के चलते बारबाडोस में फंसे थे. गुरूवार तड़के सुबह तकरीबन 6 बजे भारतीय खिलाड़ी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जहां भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईटीसी होटल मौर्या पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों ने आईटीसी होटल मौर्या में नाश्ता किया. आईटीसी होटल मौर्या में नाश्ता करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
बारबाडोस दिल्ली और अब मुंबई...
दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त अंदाज में भव्य स्वागत किया गया. वहीं, अब मुंबई में भारतीय खिलाड़ी ओपन बस विक्ट्री परेड का हिस्सा होंगे. लेकिन यह ओपन बस विक्ट्री परेड का समय क्या होगी? साथ ही आप लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे? दरअसल, मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों का ओपन बस विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह तकरीबन 2 घंटे तक चलेगा. इस परेड की शुरूआत मुंबई के एयर इंडिया बिल्डिंग से होगी, जबकि यह नरीमन प्वॉइंट वानखेड़े स्टेडियम तक चलेगा.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग...
वहीं, इस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शाम 4.30 बजे शुरू हो जाएगी. हालांकि, इस परेड का आगाज शाम 5 बजे होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई टीवी पर लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं. बताते चलें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें-