एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीज़न 12 के क्वालीफायर में हार गई. वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम के स्टार और भारत की विश्वकप टीम का हिस्सा केदार जाधव की चोट ने भी देश की चिंताएं बढ़ा दी है. लेकिन अब टीम इंडिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने उम्मीद जताई है कि ऑल-राउंडर केदार जाधव की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.


इस महीने के आखिर में इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने जा रहे विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में केदार जाधव को भी चुना गया था. लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई के लिए आखिरी लीग स्टेज खेलते हुए चोटिल हो बैठे. जाधव को मोहाली में पंजाब के खिलाफ फील्डिंग में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया.


ये चोट इसलिए भी गंभीर मानी गई क्योंकि इसके तुरंत बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ये साफ कर दिया का जाधव कंधे में परेशानी की वजह से आईपीएल के बाकी बचे सत्र में चेन्नई टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.


फ्लेमिंग ने बताया कि ''वो हमारे लिए अब टीम का हिस्सा नहीं है, उसकी चोट निगरानी में है. उसके कुछ स्कैन्स किए हैं साथ ही वो अब पैट्रिक फर्हात(भारतीय टीम के फिज़ियोथेरेपिस्ट) की निगरानी में है.''


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पैट्रिक फर्हात ने सलेक्शन कमेटी को पॉज़ीटिव रिस्पॉंस दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि 22 मई को विश्वकप रवाना होने से पहले जाधव फिट हो जाएंगे.


आईसीसी के नियमों के मुताबिक 30 मई से शुरु होने वाले विश्वकप से पहले 23 मई तक 15 खिलाड़ियों की सूची में बदलाव किया जा सकता है. बारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी लेकिन उससे पहले जाधव के फिट होने की उम्मीद है.


भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्वकप कार्यक्रम का आगाज़ करेगी. लेकिन ऐसे में भी अगर जाधव फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर रिषभ पंत, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.