2020 की शुरुआत में जनवरी महीने में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर तीन टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए आएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज इसका ऐलान किया. इससे पहले भारतीय टीम को इस समय पर ज़िम्बाबवे के खिलाफ सीरीज़ खेलनी थी लेकिन आईसीसी के ज़िम्बाबवे क्रिकेट पर बैन के बाद अब ये दौरा बदलना पड़ा.
अब बीसीसीआई ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को इस समय दौरे के लिए आमंत्रित किया है.
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके बाद इस सीरीज़ का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे के मैदान पर होगा.
इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने साल 2017-18 भारत का दौरा किया था. जहां पर दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय सीरीज़ खेली गई थी. भारतीय टीम ने उस सीरीज़ का 3-0 से सफाया किया था.
टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का हाथ श्रीलंका पर भारी रहा है. दोनों देशों के बीच खेली गए मैचों में भारत ने 9 मुकाबले जबकि श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं.
मौजूदा समय में भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ 1-1 पर खत्म किया है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों टी20 क्रिकेट पर ध्यान दे रही हैं.
IND vs SL: जनवरी साल 2020 में घर में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज़ खेलेगा भारत
ABP News Bureau
Updated at:
25 Sep 2019 06:16 PM (IST)
IND vs SL: अगले साल की शुरुआत में ही श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर तीन टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए आएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -