कोरोनावायरस की वजह से साल 2020 में भले ही टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाई, लेकिन अगले साल टीम कई महत्वपूर्ण विदेश दौरे करेगी. साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे का शेड्यूल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जारी कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ईसीबी के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा.


क्या है सीरीज का शेड्यूल
4-8 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, ट्रेंट ब्रिज
12-16 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स
25-29 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच, एमरल्ड हेडिंग्ले
2-6 सितंबर, चौथा टेस्ट मैच, किआ ओवल
10-14 सितंबर, पांचवां टेस्ट मैच, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड





फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस समय 69 दिन के ऑस्ट्रेलियाई दौर पर है. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा वनडे और 02 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं 04 दिसंबर से 08 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.