World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया और 2015 की तरह सेमीफाइनल में ही उसका सफर खत्म हुआ.
इस अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय टीम मैनचेस्टर में ही फंस गई है और टीम यहां रविवार तक रहेगी. एक सूत्र ने कहा कि टीम के लिए वापसी के टिकट बुक कर लिए हैं और खिलाड़ी रविवार तक मैनचेस्टर में ही रहेंगे.
सूत्र ने कहा, "कई खिलाड़ी 14 जुलाई तक मैनचेस्टर में ही रहेंगे और इसके बाद यहां से निकलेंगे. कल हार के बाद टीम के वापसी के टिकट बुक कर लिए हैं." भारत को अब विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. यह दोनों हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट आएंगे.
भारत को बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था और वह प्वाइंट्स टेबल में 7 मुकाबले जीतकर पहले नंबर पर रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद फैंस का दिल टूट गया.
14 जुलाई तक इसलिए मैनचेस्टर में ही रुकी टीम इंडिया
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2019 07:21 PM (IST)
World Cup 2019: न्यूजीलैंड के 18 रन से मिली हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -