30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए एशिया कप में तैयारी का अहम मौका है. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलते हुए नज़र आएगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का टॉप ऑर्डर सेट नज़र आ रहा है. अय्यर की वापसी के साथ टॉप ऑर्डर को और भी मजबूती मिलेगी.
एशिया कप में ओपनिंग का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल निभाते हुए नज़र आएंगे. शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अब तक शानदार फॉर्म दिखाया है. इतना ही नहीं शुभमन गिल इस साल वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. रोहित शर्मा एशिया कप से ठीक पहले यह बयान दिया है कि भारत की जीत के लिए वो बड़े स्कोर बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने अच्छा फॉर्म दिखाया. हालांकि वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने पिछले चार साल में कुछ खास क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ओपनर है. रोहित शर्मा की पहचान भी बड़ी पारियां खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर है. ऐसे में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.
विराट कोहली पर रहेंगी नज़रें
विराट कोहली नंबर तीन पर टीम इंडिया को मजबूती देते हुए नज़र आएंगे. रोहित की तरह विराट कोहली ने भी बीते कुछ सालों में कम वनडे मुकाबले ही खेले हैं. लेकिन वो इस फॉर्मेट के बेताज बादशाह है और वनडे की वजह से ही दुनियाभर में उनको किंग कोहली का दर्जा हासिल हुआ. विराट कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट में भी लय हासिल कर ली है. वनडे में भी विराट कोहली शतक का सूखा खत्म कर चुके हैं.
टॉप ऑर्डर को मजबूती देने के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी भी होने जा रही है. अय्यर ने प्रैक्टिस मैच के दौरान 35 ओवर बल्लेबाजी करके फिटनेस साबित की है. अय्यर स्पिन को अच्छे तरीके से खेलते हैं और श्रीलंका की पिचों पर वो भारत के लिए बेहद अहम साबित होंगे.