India Tour of England 2022: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आखिरी टेस्ट मैच, पढ़ें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
India vs England: भारत औ इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है.
India Tour of England: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. आखिरी टेस्ट के बाद 7 जुलाई से टी20 और 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी. रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट शुक्रवार 1 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का प्रसारण कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv एप पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
- इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई
T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल
- दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन
- तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल
- दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर
ये भी पढ़ें...