IND vs SA: भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका टूर पर मंडरा रहा Omicron का खतरा, इतने दिनों तक टल सकता है दौरा
India Tour of South Africa: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) दुनिया के तमाम देशों में फैल चुका है और अफ्रीकी देशों में इसका खतरा ज्यादा है. इसका असर क्रिकेट सीरीज पर हो सकता है.
IND vs SA Tour Updates: भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया को 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होना है, लेकिन उससे पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम का यह दौरा एक सप्ताह तक टाला जा सकता है. फिलहाल बोर्ड ने इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट दुनिया के कई देशों में फैल चुका है और यह अन्य वैरिएंट की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है. कई देशों ने इस खतरे को देखते हुए अफ्रीकी देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर भी बैन लगा दिया है. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई एक सप्ताह के लिए यह दौरा टाल सकती है. बोर्ड इस मामले में सरकार से भी बात कर सकता है. यही वजह है कि बोर्ड ने अभी तक अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है और उसे होल्ड पर रखा है.
इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कह चुके हैं कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका भेजने से पहले भारत सरकार से बात करनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को सरकार से बातचीत के बाद ही खिलाड़ियों को अन्य देशों में क्रिकेट खेलने के लिए भेजना चाहिए.
साउथ अफ्रीका दौरे पर इतने मैच खेलेगी टीम
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके अलावा टीम को चार मैचों की टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, इस लिहाज से भारतीय टीम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस मामले पर क्या फैसला लेता है.