Team India Victory Open-Top Bus Parade: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का अपने देश भारत में जोरदार स्वागत किया गया. टीम इंडिया आज यानी 4 जुलाई को सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. जहां सुबह 4 बजे से ही फैंस चैंपियन और ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे होटल पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. अब जश्न का अगला कार्यक्रम मुंबई में होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम खुली बस में सवार होकर विजय जुलूस निकालेगी. इस खुली बस की तस्वीर सामने आई है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


मुंबई में भारतीय टीम का कार्यक्रम
आज दोपहर 2 बजे टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होने वाली है. जिसके बाद भारतीय टीम शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेगी. टीम इंडिया शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुली बस में नरीमन पॉइंट से वानखेड़े तक विजय जुलूस निकालेगी. इसके बाद वानखेड़े में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें टीम स्टाफ के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी.


ब्लू आर्मी के लिए तैयार है ब्लू ओपेन बस
सोशल मीडिया पर उस खुली बस की तस्वीर वायरल हो गई है. जिसमें टीम इंडिया विजय जुलूस निकालने जा रही है. यह बस नीले रंग की है. इस पर टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीतने और जश्न मनाने की तस्वीर भी है. बस के आगे चैंपियंस 2024 लिखा हुआ है.






रोहित शर्मा और जय शाह ने फैंस को किया आमंत्रित
बीसीसीआई सचिव जय शाह और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर टीम इंडिया के विजय जुलूस में शामिल होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.










यह भी पढ़ें:
Team India Welcome: T20 World Cup 2024 जीतकर लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत