Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया को मिली 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, स्पीच के दौरान इमोशनल हुए कोहली

Team India Victory Parade LIVE Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. अब मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड करेगी. इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Jul 2024 10:09 PM
Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया के साथ जश्न में डूबे लाखों फैंस

टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब ऐतिहासिक रहा. बारबाडोस से लौटने के बाद पहले दिल्ली और फिर मुंबई ने बाहें खोलकर स्वागत किया. रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम की विक्ट्री परेड भी ऐतिहासिक बन गई. इसमें लाखों फैंस ने हिस्सा लिया. 


टीम इंडिया वानखेड़े पहुंची तो यहां भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने यहां जमकर डांस किया. इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने फैंस को संबोधित किया. टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपए मिले हैं. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया को सौंपी गई 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी

टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई. विराट कोहली अपनी स्पीच के दौरान इमोशनल हो गए. कोहली के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह ने भी स्पीच दी.





Team India Victory Parade LIVE: कोहली ने बुमराह की जमकर की तारीफ

विराट कोहली स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. कोहली ने कहा कि भारत ने आखिरी 5 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया ने वानखेड़े में जमकर किया डांस

टीम इंडिया के खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने के बाद जमकर डांस किया. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आए.





Team India Victory Parade LIVE: विक्ट्री परेड के बाद, वानखेड़े में विक्ट्री वॉक

मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का विक्ट्री वॉक शुरू हो गया. कंधों पर तिरंगा लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया के खिलाड़ियों दर्शकों की ओर फेंका टेनिस बॉल

टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों का धन्यवाद करने के लिए टीम इंडिया हाथों में ट्रॉफी लेकर स्टेडियम के चक्कर लगा रही है. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी दर्शकों के ओर टेनिस बॉल फेंक रहे हैं.

Team India Victory Parade LIVE: बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सौंपा 125 करोड़ का चेक

बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक सौंपा. पूरे स्टेडियम में तालियों की गूंज के बीच टीम इंडिया ने फैंस को धन्यवाद कहा.





Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े स्टेडियम के बाहर कई लोग हुए बेहोश

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर कई लोग बेहोश हो गए. मरीन ड्राइव पर लाखों लोगों फैंस टीम इंडिया के स्वागत में खड़ी थी.  

Team India Victory Parade LIVE: आज जो देखा नहीं भूल पाऊंगा- विराट कोहली

वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत समारोह के दौरान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ताली बजवाई. उन्होंने कहा कि आज जो देखा वो नहीं भूल पाऊंगा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जितना खास है.

Team India Victory Parade LIVE: ये टीम नहीं मेरा परिवार है- राहुल द्रविड़

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के स्वागत समारोह में कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये टीम नहीं मेरा परिवार है. वानखेड़े स्टेडियम की में फैंस की भीड़ ने टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया.

पिछले तीन-चार सालों की मेहनत काम आई- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, "पिछले तीन-चार सालों से हमने जो मेहनत की थी वह काम आई. मैं अपनी इस टीम पर गर्व महसूस करता हूं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है."

Team India Victory Parade LIVE: हार्दिक पांड्या ने की शानदार गेंदबाजी- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की. हार्दिक पांड्या विश्व कप के फाइनल में लास्ट ओवर डाला था. रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की.

Team India Victory Parade LIVE: पूरे देश का है यह ट्रॉफी- रोहित शर्मा

वानखेड़े स्टेडिमय में टीम इंडिया का सम्मान किया गया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "यह ट्रॉफी पूरे देश का है. जिन्होंने मैच देखा सभी फैंस का धन्यवाद."

Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने ट्रॉफी के साथ किया डांस

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने ट्रॉफी के साथ डांस किया. इस दौरान मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या डांस करते नजर आए.





Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया का भव्य स्वागत

वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया का भव्य स्वागत किया गया है. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. टीम इंडिया के साथ-साथ वहां मौजूद दर्शकों ने राष्ट्रगान गाया.

Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े स्टेडियम के बाहर पुलिस की भारी तैनाती

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया पहुंच चुकी है. स्टेडियम के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है. 





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया की एक झलक पाने पेड़ पर चढ़े फैंस

मुंबई के मरीन ड्राइव पर विजय परेड के दौरान टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक पेड़ों पर चढ़ गए. मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. सभी प्रशंसक अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए सुबह से बेताब थे.





Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की एंट्री

टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया की बस विजय परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश कर चुकी है.






 
Team India Victory Parade LIVE: कल महाराष्ट्र विधानसभा में होगा टीम इंडिया का स्वागत

महाराष्ट्र के विधानसभा में शुक्रवार (5 जुलाई) टीम इंडिया का स्वागत किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''आज टीम इंडिया मुंबई पहुंची है और लोगों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया है. मैं विश्व विजेता भारतीय टीम का भी स्वागत करता हूं. उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. हमने पुलिस से व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा था. हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं. आज जनता की ओर से स्वागत हुआ है, कल विधानसभा में उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा.''





Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े के बाहर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर लाखों फैंस जुटे हैं. स्टेडियम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. भीड़ नियंत्रण खो रही थी. इस वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

Team India Victory Parade LIVE: तिरंगा ओढ़े नजर आए चहल

मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव समेत सभी खिलाड़ी टीम बस पर सवार हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी टीम बस मौजूद हैं. चहल और कुलदीप तिरंगा ओढ़े नजर आए.





Team India Victory Parade LIVE: ओपन बस में ट्रॉफी के साथ दिखे टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाड़ी ओपन बस में नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने एक दिलचस्प फोटो भी शेयर की है.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया को करीब से देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े फैंस

फैंस टीम इंडिया को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़ गया हैं. मुंबई की सड़कों पर क्रिकेट को लेकर दीवानगी देखी जा रही है. रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी बस के जरिए वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रहे हैं.





Team India Victory Parade LIVE: हाथ में ट्रॉफी और सड़क पर जन सैलाब

टीम इंडिया का विजय रथ धीरे-धीरे वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी बस में ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह देखा जा सकता है. सड़क के दोनों तरफ फैंस का सैलाब नजर आ रहे हैं.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का आगाज

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम के खिलाड़ी विजय रथ पर सवार हो गए हैं. टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रही है.

Team India Victory Parade LIVE: फैंस से रास्ता देने की अपील करते नजर आए कोहली

टीम इंडिया को देखने के लिए एयरपोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव तक भारी संख्या में फैंस जुटे हैं. इस बीच विराट कोहली फैंस से रास्ता देने की अपील करते हुए नजर आए.





Team India Victory Parade LIVE: अपने हाथों से ट्रॉफी पोंछते नजर आए रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों से ट्रॉफी को पोंछते हुए नजर आए. उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस पर एक भी दाग नहीं रहने देना चाहते.





Team India Victory Parade LIVE: विक्ट्री परेड में अभी भी लगेगा वक्त

टीम इंडिया के खिलाड़ी बस से धीरे-धीरे मरीन ड्राइव की तरफ बढ़ रहे हैं. फैंस के सैलाब को देखकर लग रहा है कि अभी विक्ट्री परेड शुरू होने में काफी वक्त लगेगा.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया की बस को लाखों फैंस ने घेरा

इस समय पूरे देश की निगाहें मुंबई पर हैं. लाखों की संख्या में फैंस ने टीम इंडिया की बस को घेर रखा है. टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू होनी थी. लेकिन यह शाम 7 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाई है.





Team India Victory Parade LIVE: बस में बैठने के बाद पांड्या ने शेयर किया अपडेट

हार्दिक पांड्या ने टीम बस में बैठने के बाद अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं.





Team India Victory Parade LIVE: हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट से निकलते वक्त हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आए. उन्होंने फैंस के लिए ट्रॉफी को ऊपर भी उठाया. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी बस में बैठकर मरीन ड्राइव के लिए रवाना हो गए.





Team India Victory Parade LIVE: मरीन ड्राइव के लिए निकली टीम इंडिया

टीम इंडिया मरीन ड्राइव के लिए निकल चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बस के जरिए मरीन ड्राइव पहुंचेगी. 





Team India Victory Parade LIVE: एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत

टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ है. मुंबई में लाखों की संख्या में फैंस खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं. इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.





Team India Victory Parade LIVE: मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आए खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ गए हैं. एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस की भीड़ इकट्ठा है. हार्दिक पांड्या कूल अंदाज में दिखे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में लहराते दिखे. यहां से खिलाड़ियों को बस में नरीमन प्वाइंट पर ले जाया जाएगा, जहां से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी.

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया को मिला वाटर सैल्यूट

टीम इंडिया की विस्तारा फ्लाइट 'UK1845' को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद वाटर सैल्यूट दिया गया. 2 दमकल की गाड़ियों ने प्लेन के दोनों तरफ खड़े रहकर पानी की बौछार की.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया के इंतजार में फैंस

फैंस मुंबई की सड़कों पर टीम इंडिया की जय-जयकार कर रहे हैं. जय हिंद के नारे लग रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुंबई तो पहुंच गई है. लेकिन अभी तक फैंस के सामने नहीं आए हैं.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया के लिए वानखेड़े में सजा स्टेज

टीम इंडिया के लिए वानखेड़े स्टेडियम में स्टेज सज चुका है. अब बस चैंपियंस का इंतजार हो रहा है.  





Team India Victory Parade LIVE: फैंस को विक्ट्री परेड के शुरू होने का इंतजार

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को लेकर मुंबई की सड़कों पर लाखों फैंस जुट गए हैं. मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक का रास्ता पूरी तरह से जाम है. फैंस अब विक्ट्री परेड शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया की फ्लाइट ने मुंबई में किया लैंड

टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई लैंड कर चुकी है. अब सभी खिलाड़ी बस से मरीन ड्राइव पहुंचेंगे.

Team India Victory Parade LIVE: वानखेड़े में पहुंचे हजारों फैंस

वानखेड़े स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ है. मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बस एयरपोर्ट के बाहर लग गई है.





Team India Victory Parade LIVE: कुछ ही देर बाद टीम इंडिया की फ्लाइट करेगी लैंड

टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई के करीब पहुंच गई है. करीब 10 मिनट बाद फ्लाइट लैंड हो जाएगी. टीम इंडिया के लाखों फैंस मुंबई में इंतजार कर रहे हैं. पूरी मुंबई में जश्न का माहौल है.

Team India Victory Parade LIVE: मुंबई में शुरू हुई बारिश

टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई पहुंचने वाली है. लेकिन यहां भारतीय टीम के पहुंचने से पहले ही बारिश शुरू हो गई है. टीम इंडिया को विक्ट्री परेड भी करनी है. भारतीय टीम के फैंस हजारों की संख्या में वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे हैं. 

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया की फ्लाइट जयपुर को कर चुकी है क्रॉस

टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई के लिए निकल चुकी है. भारतीय टीम विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई के लिए निकली है. टीम इंडिया की फ्लाइट जयपुर को क्रॉस कर चुकी है. संभवत 5 बजे मुंबई पहुंच जाएगी.

Team India Victory Parade LIVE: हजारों की संख्या में वानखेड़े पहुंचे फैंस

टीम इंडिया के फैंस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लग गए हैं. फैंस के लिए गेट खोल दिए गए हैं. फैंस रोहित शर्मा के नाम के नारे भी लगा रहे हैं. 

Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया का फैंस को बेसब्री से इंतजार

मुंबई में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के जश्न के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने काफी तैयारी की है. बीसीसीआई वानखेड़े स्टेडियम में प्राइज मनी भी देगी.





Team India Victory Parade LIVE: फैंस को शाम 4 बजे से वानखेड़े में मिलेगी एंट्री

टीम इंडिया के लिए मुंबई में खास जश्न रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है. फैंस वानखेड़े स्टेडियम में गेट नंबर 2, 3 और 4 से एंट्री ले सकेंगे. इसकी शुरुआत शाम 4 बजे से हो जाएगी. 





Team India Victory Parade LIVE: 'विक्ट्री परेड' के लिए मरीन ड्राइव पर पहुंची बस 

भारतीय टीम जिस बस से मुंबई में 'विक्ट्री परेड' करेगी, वह मरीन ड्राइव पर पहुंच गई है. विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव पर शाम को पांच बजे होगी. टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. 

Team India Victory Parade LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. खिलाड़ी यहां से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम का मुंबई में भी शानदार अंदाज में स्वागत होगा.





Team India Victory Parade LIVE: खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वीडियो आया सामने

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है. वे बातचीत के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए.





Team India Victory Parade LIVE: मुंबई के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद होटल पहुंची और यहां से अब मुंबई के लिए रवाना हो गई है. भारतीय खिलाड़ी बस के जरिए एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं.





Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

नमस्कार, भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली आ चुकी है. टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.

बैकग्राउंड

Team India Victory Parade LIVE Updates: टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है. भारतीय टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार अंदाज में स्वागत हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के इंतजार में मुंबई की सड़कों पर लाखों फैंस जमा हो गए हैं. विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक होनी है. लिहाजा फैंस मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या में पहुंच गए हैं.


भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के खिताब के साथ दिल्ली आ गई है. टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची. यहां फैंस ने उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया. टीम इंडिया के लिए गुरुवार का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी. यहां वह विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ ओपन बस में घूमेगी.


टीम इंडिया ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इससे पहले सभी खिलाड़ी दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में रुके हुए थे. यहां टीम के लिए स्पेशल केक तैयार करवाया गया था. केक को टीम इंडिया की जर्सी का कलर दिया गया था. भारतीय खिलाड़ी होटल में कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए निकल गए थे. वे काफी देर तक प्रधानमंत्री आवास पर रुके. इसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए.


टीम इंडिया मुंबई में विक्ट्री परेड करेगी. यह मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक होगी. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खास कार्यक्रम रखा गया है. यहां भारतीय खिलाड़ियों को प्राइज मनी दी जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


टीम इंडिया 2007 के ऐतिहासिक पल को दोहराने के लिए तैयार है. भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था. इसके बाद मुंबई में विक्ट्री परेड आयोजित की गई थी. अब रोहित की टीम भी यह पल दोहराने के लिए तैयार है. रोहित, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल समेत सभी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.