Team India Victory Parade Mumbai Traffic Police Advisory: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम अब बारबाडोस से भारत लौट आई है. आज यानी 4 जुलाई को सुबह 6:09 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विशेष विमान पहुंचा. जिसमें चैंपियंस के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी थी. एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे अपने होटल पहुंची. इसके बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी. इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.


मुंबई ट्रैफिक पुलिस रूट एडवाइजरी
इस जीत के जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए मुंबई में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से तैयार है और मुंबईकरों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने चैंपियन के रूट को लेकर एडवाइजरी जारी की है.






इन सकड़ों को किया जाएगा बंद
विजय जुलूस शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच निकाला जाएगा. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साउथ मुंबई की सात सड़कों को ट्रैफिक पुलिस बंद कर देगी. आइए जानते हैं कौन सी सड़कें बंद रहेंगी और आप किन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं:



  • एनएस रोड (नॉर्थ बाउंड): एनसीपीए से मेघदूत ब्रिज तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: रामनाथ पोद्दार चौक, महर्षि कारवे रोड, अहिलेबाई होलकर चौक, मरीन लाइन्स, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.



  • एनएस रोड (साउथ बाउंड): मेघदूत ब्रिज से एनसीपीए/हुतात्मा राजगुरु चौक तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: अपने गंतव्य तक जाने के लिए केम्प्स कॉर्नर ब्रिज या आरटीआई जंक्शन से बाएं मुड़ें.



  • वीर नरीमन रोड (नॉर्थ बाउंड): अहिलेबाई होलकर चौक से किलाचंद चौक तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, अहिलेबाई होलकर चौक, मरीन लाइन्स, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.



  • दीनशॉ वाचा रोड (नॉर्थ बाउंड): वाईएए चौक से रतन लाल बाबूना चौक तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, अहिलेबाई होलकर चौक, मरीन लाइन्स, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.



  • मॅडम कामा रोड (नॉर्थ बाउंड): हुतात्मा राजगुरु चौक से वेंउताई चव्हाण चौक तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: महर्षि कारवे रोड, रामनाथ पोद्दार चौक, अहिलेबाई होलकर चौक, मरीन लाइन्स, चरणी रोड, पंडित पलुस्कर चौक.



  • बैरिस्टर राजनी पटेल मार्ग (नॉर्थ बाउंड): साखर भवन जंक्शन से एनएस रोड तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: होटल ट्राइडेंट से साखर भवन जंक्शन तक दाएं मुड़ें, फिर बैरिस्टर राजनी पटेल मार्ग और उषा मेहता चौक-फ्री प्रेस सर्कल की ओर जाएं.



  • विनाय के शाह मार्ग (नॉर्थ बाउंड): जमनालाल बजाज मार्ग से मुरली देवड़ा चौक और एनएस रोड तक बंद रहेगी.
    वैकल्पिक रास्ता: रामनाथ गोयनका मार्ग से साखर भवन जंक्शन जाएं, फिर बैरिस्टर राजनी पटेल मार्ग और फ्री प्रेस सर्कल की ओर बढ़ें.


पार्किंग पर पाबंदी
विजय जुलूस के लिए निर्धारित रास्ते पर पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है. एनएस रोड, वीर नरीमन रोड, मॅडम कामा रोड, फ्री प्रेस मार्ग, दीनशॉ वाचा रोड और महर्षि करवे रोड पर पूरे दिन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी. विधान भवन सत्र चलने के कारण जमनालाल बजाज मार्ग को छोड़कर बैरिस्टर राजनी पटेल मार्ग,रामनाथ गोयनका मार्ग, विनाय के शाह रोड पर भी सुबह से रात तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.


यह भी पढ़ें:
Team India Welcome: T20 World Cup 2024 जीतकर लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत