Watch: वर्ल्ड कप जीत का जश्न बना यादगार! रोहित शर्मा की मां की ममता देख भावुक हुए फैंस, वीडियो वायरल
Victory Parade: मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में कई तस्वीरें बेहद भावुक करने वाली रहीं. कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. ऐसा ही एक पल रोहित शर्मा की मां का भी कैमरे में कैद हो गया.
Rohit Sharma And His Mother Love: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया के जश्न में हर भारतीय शामिल होना चाहता था. 4 जुलाई को भारत लौटी टीम इंडिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद टीम इंडिया मुंबई विक्ट्री परेड के लिए रवाना हुई. नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक हुई इस विक्ट्री परेड में कई भावुक और गर्वित पल देखने को मिले. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा की मां उन्हें दुलारती नजर आ रही हैं.
विशेष था रोहित शर्मा के लिए ये दिन
जब विजयी भारतीय टीम विक्ट्री परेड कर रही थी, तो सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर थीं. लेकिन उनके लिए सबसे ज़रूरी था प्रेसिडेंट बॉक्स, जहां उनके माता-पिता इंतजार कर रहे थे. ममता का जज्बा दिखाते हुए, उनकी मां पूर्णिमा ने बताया कि उन्होंने इस खास पल को देखने के लिए डॉक्टर की अपॉइंटमेंट तक छोड़ दी थी.
Goosebumps the mother's love.🥹❤️
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) July 4, 2024
Such a cute moment between Captain Rohit Sharma and his mother. #VictoryParade #Mumbai pic.twitter.com/6kmVnl0om2
उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया- "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगी. वर्ल्ड कप से पहले, रोहित ने कहा था कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं. मेरा बस इतना कहा था, 'जीतने की कोशिश करो.' मैं आज ठीक नहीं महसूस कर रही थी, लेकिन मुझे यहां रहना था."
मुंबई ने अपने हीरो की जीत का मनाया जश्न
लंबा सफर और व्यस्त कार्यक्रम रोहित शर्मा के उत्साह को कम नहीं कर सका. भीड़ के जोशीले नारे, "मुंबईचा राजा? रोहित शर्मा" उन्हें स्पष्ट रूप से भावुक कर गए.
स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा- "फैंस की उपस्थिति बताती है कि वे इस जीत को उतना ही चाहते थे, जितना हम चाहते थे. यह जीत करोड़ों लोगों के लिए खुशी लेकर आई है. यह एक खास टीम है, और यह ट्रॉफी पूरे देश की है."
यह भी पढ़ें:
Watch: रोहित शर्मा का घर में हुआ भव्य स्वागत! बचपन के दोस्तों ने जश्न मनाने में नहीं छोड़ी कोई कसर