Rohit Sharma Childhood Friends Gave Grand Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम अब अपने देश लौट आई है. चैंपियन को घर लौटने में देर हो गई. इसके पीछे की वजह बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आया तूफान बेरिल (Hurricane Beryl) था, जिसके कारण भारतीय टीम गुरुवार 4 जुलाई को भारत आई. स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम की पहली मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई. इसके बाद पूरी भारतीय टीम मुंबई विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गई. विजय परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. फिर सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर गए और अपनी फैमिली से मिले.
घर पहुंचते ही सभी चैंपियन के लिए जश्न का खास इंतजाम था. कुछ ऐसा ही देखने को मिला रोहित शर्मा के साथ. रोहित शर्मा अपने घर तो पहुंच गए, लेकिन जश्न का असली दौर अभी शुरू हुआ था. उनका परिवार, बचपन के दोस्त और मुंबई इंडियंस के साथी तिलक वर्मा ने उनके लिए खास स्वागत समारोह का आयोजन किया था.
'रोहित शर्मा' के नाम और तस्वीर की टी-शर्ट पहने बचपन के दोस्तों ने उनके लिए डांस किया और उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया. यह वाकई विश्व कप विजेता के लिए एक शानदार स्वागत था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलेंगे रोहित शर्मा
गुरुवार को धूमधाम से पार्टी करने के बाद शुक्रवार को भी जश्न जारी रहेगा. वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में आमंत्रित किया है. उनके साथ सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के भी शिंदे से मिलने की उम्मीद है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल आठ मैच खेले हैं. इन आठ मैचों में उन्होंने 156.70 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 24 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya: 'हेटर्स' को बनाया 'मुरीद', वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या का हुआ ग्रैंड वेलकम!