Virat Kohli Praised Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया अब अपने देश लौट आई. टीम इंडिया 4 जुलाई को सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इसके बाद चैंपियन टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मुलाकात हुई. फिर भारतीय टीम मुंबई गई. जहां चैंपियन और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की विक्ट्री परेड निकली. इस विक्ट्री परेड में लाखों फैंस मौजूद थे. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन टीम इंडिया के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की.


कोहली ने बुमराह को बताया "राष्ट्रीय खजाना"
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें भारत का "राष्ट्रीय खजाना" और "दुनिया का आठवां अजूबा" बताया है.


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह के दौरान कोहली से बातचीत करते हुए, वहां मौजूद प्रेजेंटर ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या वह बुमराह को "राष्ट्रीय खजाना" और "दुनिया का आठवां अजूबा" घोषित करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे?


बिना किसी देरी के विराट कोहली ने जवाब दिया- "मैं अभी याचिका पर दस्तखत कर दूंगा. उन्हें खुद ही तय करना है कि उन्हें किस तरह का शेड्यूल बनाना है. हम बस इतना चाहते हैं कि वह जितना हो सके क्रिकेट खेलें. वह पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं और हमें गर्व है कि वह हमारे लिए खेलते हैं."


फाइनल में बुमराह के प्रदर्शन पर कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने माना कि जब मैच के आखिरी पांच ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 30 रन चाहिए थे, तो उन्हें लगा कि भारत के लिए जीतना मुश्किल होगा. लेकिन, वह बुमराह के जज्बे से प्रभावित थे, जिन्होंने सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लेते हुए टीम को वापसी दिलाई.


कोहली ने कहा- "मैं चाहता हूं कि हर कोई उस खिलाड़ी की सराहना करे जो हमें बार-बार मैच में वापस लाया. आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने जो दो ओवर फेंके वो कमाल के थे. जसप्रीत बुमराह के लिए जोरदार तालियां!"


यह भी पढ़ें:
Team India Victory Parade: तैयार हो गई है टीम इंडिया की ओपन बस, अब विजय जुलूस में लगेगा चार-चांद