India vs West Indies Virat Kohli Volleyball: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए अधिकतर खिलाड़ी पहुंच चुके है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैच से पहले वॉलीबॉल खेला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली, ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन समेत कई खिलाड़ी समुद्र के किनारे खेलते नजर आए.


दरअसल बीसीसीआई ने एक वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. इसमें अश्विन, कोहली और ईशान किशन समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले मस्ती करते दिखाई दिए. इंस्टाग्राम पर वीडियो को खबर लिखने तक करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया. इसके साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट बी किया है. वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रयान लारा ने कमेंट में वेलकम लिखा. 


बता दें कि 12 जुलाई से डोमिनिका में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच यहीं होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा. यह मैच 20 जुलाई से आयोजित होगा. इसके बाद 27 जुलाई से बारबाडोस में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेलेगी. भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ भी इस दौरे का हिस्सा हैं. 


 






यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को किया बाहर, आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा