Virat Kohli: कप्तानी से हटने के बाद भी जारी रहेगा कोहली का जलवा, बने रहेंगे टॉप पेड सेलीब्रेटी!
Virat Kohli: विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे. हालांकि, खेल के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली देश मे टॉप पेड सेलीब्रेटी बने रहेंगे.
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली महान क्रिकेटर होने के साथ सबसे बड़े ब्रांड भी हैं. 33 वर्षीय कोहली देश के टॉप पेड सेलीब्रेटी हैं. उन्होंने हाल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे. हालांकि, खेल के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली देश मे टॉप पेड सेलीब्रेटी बने रहेंगे.
डफ एंड फेल्प्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली लगातार चार साल लगभग 23.8 करोड़ डॉलर की कीमत के साथ भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रांड के रूप में टॉप पर रहे. फ्यूचरब्रांड्स इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष देसाई ने कहा कि कोहली की ब्रांड वैल्यू प्रभावित नहीं होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली के बल्लेबाज का रिश्ता यह सुनिश्चित करेगा कि एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंडोर्सर के रूप में उनकी कीमत कम न हो.
'कोहली और नए टेस्ट कप्तान के बीच देखने को मिलेगी टक्कर'
संतोष देसाई ने आगे कहा कि अब भी, आप टीवी पर जो भी विज्ञापन देखते हैं, उसमें धोनी होते हैं. इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दिनों में भी सुर्खियों में और आज भी वे विज्ञापन करते हैं. हरीश बिजूर कंसल्ट्स के सीईओ हरीश बिजूर ने कहा कि ब्रांड एंडोर्समेंट आमतौर पर टॉप पर काबिज स्टार्स का पीछा करते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विज्ञापन को लेकर कोहली और नए टेस्ट कप्तान के बीच एक टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें-Ind vs SA: मैदान पर Jasprit Bumrah से हुई बहस पर Marco Jansen ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Mohammad Siraj Virat Kohli: सिराज ने कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आपकी आंखें