IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, यहां देखें पूरी टीम
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 सितंबर से द ओवल में चौथा टेस्ट खेला जाएगा. इस मैच के लिए तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
England vs India 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 सितंबर से द ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं. लीड्स में पारी और 76 रनों से हार के बाद अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने टीम प्रबंधन के अनुरोध पर चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया है.
प्रसिद्ध स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया लंदन के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है.
इशांत शर्मा की जगह डेब्यू कर सकते हैं कृष्णा
लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा चौथे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर प्रसिद्ध भारत के लिए अब तक तीन वनडे मैचों में छह विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लिए थे.
UPDATE - Prasidh Krishna added to India’s squad
— BCCI (@BCCI) September 1, 2021
More details here - https://t.co/Bun5KzLw9G #ENGvIND pic.twitter.com/IO4JWtmwnF
टीम इंडिया में हो सकते हैं तीन बदलाव
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हो सकते हैं. इशांत शर्मा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा की जगह आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे की जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को मौका मिल सकता है.
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम- चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.