IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेथ बॉलिंग की समस्या से दूर करने उतरेगी भारतीय टीम
Indian Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम अपनी डेथ ओवर्स की समस्या को दूर करने उतरेगी. पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम डेथ ओवर्स में काफी महंगी साबित हुई है.
![IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेथ बॉलिंग की समस्या से दूर करने उतरेगी भारतीय टीम Team India Want to solve the death overs problem against South Africa in First T20I IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेथ बॉलिंग की समस्या से दूर करने उतरेगी भारतीय टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/f3983d9c47db02f7e1044ab87b9100e71664368854643366_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. 2022 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी सबसे बड़ी समस्या यानि डेथ ओवर्स की गेंदबाजी को ठीक करना चाहेगी. दरअसल, पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के गेंदबाज डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं.
डेथ ओवर्स है सबसे बड़ी समस्या
भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ वक्त से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम के गेंदबाज डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं इस दौरान उन्हें कोई बड़ी सफलता भी हाथ नहीं लगी है. भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल सभी डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम इस समस्या से निपटना चाहेगी. खासतौर पर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अपनी इस बड़ी समस्या का समाधान करना होगा.
यहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)