Team India, Chandrayaan-3: भारत के चंद्रयान 3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है. यह देशावासियों के लिए गौरव का क्षण है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंड होने का गवाह बने. दरअसल, इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड में है. इस दौरान आयरलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंड होने की गवाह बनी.
बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ नजर आ रहे हैं.
इसरो ने रचा इतिहास
दरअसल, चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिग के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. इस तरह भारत चांद पर स्पेसक्राफ्ट पहुंचाने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. भारत से पहले अमेरिका, रूस और चीन की स्पेज एजेंसिया यह कारनामा कर चुकी है. गौरतलब है कि भारत ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग साउथ पोल पर की है, जबकि चांद पर पहुंचने वाला कोई भी देश चांद के साउथ पोल तक नहीं पहुंच सका है. इस तरह चंद्रयान-3 की लैंडिग भारत के साथ इन देशों के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: भारत की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकता है? क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?