Team India Weakness: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें खिताब जीतने कि लिए पूरी तैयारी कर रही है. हालांकि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है. दरअसल चोट के कारण भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा भारतीय टीम की कुछ और बड़ी कमजोरियां सामने आई हैं. जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी बाधा बन सकती हैं. आज हम आपको भारतीय टीम की उन्हीं कमजोरियों के बारे में बताएंगे जो टी20 वर्ल्ड कप में परेशानी खड़ी कर सकती है.
बुमराह के बिना कमजोर तेज गेंदबाजी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले भारत को सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है. दरअसल, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके बिना भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. बुमराह को वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. ऐसे में उनके न होने से भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा नुकसान हो सकता है.
डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी
भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी उसकी डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी है. दरअसल, भारतीय टीम के गेंदबाज पिछले कुछ वक्त से डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं. डेथ ओवर्स में महंगे और खराब गेंदबाजी के कारण ही भारत को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में अगर भारतीय टीम डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी को ठीक नहीं करती है तो यह टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.
खराब फील्डिंग
भारतीय टीम का फील्डिंग में भी प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है. टीम की फील्डिंग पिछले कुछ वक्त से औसत ही रही है. भारतीय फील्डरों ने मैदान पर कई कैच छोड़े हैं और कई रन दिए हैं. ऐसे में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो इस बड़ी परेशानी से जल्द से जल्द निजात पाना होगा.
स्पिनर्स का औसत प्रदर्शन
डेथ ओवर्स के अलावा भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परेशानी टीम के स्पिनर्स का औसत प्रदर्शन भी बना हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम के स्पिनर्स मैच में रन तो रोक ले रहे हैं. हालांकि वह टीम को जरूरत के समय विकेट निकाल के नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम के स्पिनरों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा.
यह भी पढ़ें: