Team India Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम गुरुवार को सुबह दिल्ली में लैंड करेगी. बुधवार को टीम इंडिया बारबाडोस से एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. अब खबर सामने आई है कि दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर भारतीय टीम की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि मुंबई के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ी जिस होटल में ठहरेंगे, उसकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा.


आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर मौर्या होटल तक भारतीय टीम को सुरक्षित पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. पुलिस ने बताया है कि जब टीम इंडिया एयरपोर्ट से मौर्या होटल के लिए निकलेगी तब उसके साथ सशस्त्र पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे और साथ ही एक एस्कॉर्ट वाहन भी इस जत्थे के साथ मौजूद रहेगा. बताया जा रहा है कि जिस प्लेन में भारतीय खिलाड़ी सवार हैं, वह गुरुवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में लैंड करेगा. एयरपोर्ट से लेकर होटल के रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी. पैरामिलिट्री फोर्स की 2 कंपनियों के जवान होटल के रास्ते और होटल के आसपास के इलाके पर भी निगरानी रखेंगे.


पुलिस को अनुमान है कि एयरपोर्ट और होटल पर भी भारतीय टीम से मिलने के लिए फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हो सकती है. बता दें कि यह टीम गुरुवार 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जाएगी और वहां टीम प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट भी करेगी. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया शाम 4 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी. इस बीच रोहित शर्मा और BCCI सचिव जय शाय ने एलान किया और साथ ही फैंस से आग्रह भी किया है कि वो 4 जुलाई को शाम 5 बजे मरीन ड्राइव जरूर पहुंचेचें, जहां टीम इंडिया की विक्ट्री परेड होने वाली है.


यह भी पढ़ें:


WORLD CUP: क्रिकेट का सबसे बकवास रूल! 22 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था बहुत बड़ा धोखा; जानें पूरा किस्सा