T20 World Cup 2022: विक्टोरिया की गवर्नर को कप्तान रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें पूरा वीडियो
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान से पहले विक्टोरिया हाउस पहुंची, जहां पूरी टीम ने गवर्नर लिंडा देसेऊ मुलाकात की और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की जर्सी गिफ्ट दी.
![T20 World Cup 2022: विक्टोरिया की गवर्नर को कप्तान रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें पूरा वीडियो Team India Went To Victoria Governor House And Meet Governor Linda Dessau Rohit Sharma Gift Him Indian Team's Cricket Jersey T20 World Cup 2022: विक्टोरिया की गवर्नर को कप्तान रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें पूरा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/6b15c79a98dc708e1099eba2e7f5b6751666415501738582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Meet Governor Linda Dessau: भारतीय टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. टीम जमकर अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम विक्टोरिया के गर्वनर हाउस पहुंची. टीम का ये वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वार ट्वीटर पर शेयर किया गया है. यहां पूरी भारतीय टीम विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा देसेऊ (Linda Dessau) से मिली.
रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया यहां पहुंची और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गवर्नर लिंडा देसेऊ को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की. गिफ्ट देने से पहले पूरी टीम ने फोटो खिंचवाई. यह फोटो पहले बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया था. जर्सी गिफ्ट देने के बाद लिंडा देसेऊ ने भारतीय टीम को लेकर एक स्पीच दी. इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों ने लिंडा देसेऊ से बातचीत की और वहां मौजूद तमाम लोगों के साथ सेल्फी ली.
Here's more from Team India’s welcome reception at the Governor House, Victoria.@VicGovernor https://t.co/a7ozDWcm6p pic.twitter.com/FgtcqFlqEU
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
लय में है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेला था. टीम ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया था. वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा अभ्यास मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था. इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो अभ्यास मैच खेले थे.
23 अक्टूबर को कर पाएगी हिसाब बराबर
गौरतलब है कि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी. इससे पहले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त दी थी. अब क्या इस बार टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप का हिसाब बराबर कर पाएगी या नही, ये तो देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: विक्टोरिया के गवर्नर से मिले टीम इंडिया के खिलाड़ी, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)