Indian Cricket Team: भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद निराशाजनक रहा. टीम दौरे पर कुल 6 मुकाबले खेली और सिर्फ एक ही जीतने में सफल रही. टीम इंडिया ने सेंचुरियन में जिस अंदाज में दौरे की शुरुआत की थी उससे लग रहा था ये टीम यहां पर इतिहास रचने आई है. टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 1-2 और वनडे सीरीज में 0-3 से शिकस्त मिली. इस शर्मनाक प्रदर्शन से सीख लेते हुए टीम इंडिया को अब आगे की ओर देखना है और अगले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर फोकस करना होगा. 


घरेलू सरजमीं पर होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. माना जा रहा है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलेंगे. रोहित के अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी भी तय मानी जा रही है. वहीं, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हार्दिक पांड्या भी अगर फिट हो जाते हैं तो वो भी मैदान पर वापसी कर पाएंगे. हार्दिक टी20 वर्ल्ड-2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.


बेहद मजबूत हो जाएगी टीम इंडिया


अगर इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो जाती है तो वह ऑन पेपर एक मजबूत टीम दिखेगी. रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट होना पड़ेगा. रोहित शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे तो विराट कोहली हमेशा की तरह तीसरे नंबर पर खेलेंगे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत पर टीम एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें उसी स्थान पर भेज सकती है. पंत के बाद राहुल आ सकते हैं और इसके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा.


इसके बाद दीपक चाहर या शार्दुल ठाकुर का नंबर आ सकता है. नौंवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, दसवें पर मोहम्मद शमी और 11वें नंबर पर मोहम्मद सिराज या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को उतारा जा सकता है. 


ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, मो. सिराज/युजवेंद्र चहल


भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज का कार्यक्रम


पहला वनडे- 6 फरवरी
दूसरा वनडे- 9 फरवरी
तीसरा वनडे- 12 फरवरी
पहला टी20- 15 फरवरी
दूसरा टी20-18 फरवरी
तीसरा टी20- 20 फरवरी 


ये भी पढ़ें- IPL 2022: 30 लाख से कम है इन दो खिलाड़ियों की बेस प्राइस, 2021 में 5 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाला स्टार भी शामिल


Ind vs SA: साउथ अफ्रीका में हार के बाद खत्म हो गया इस दिग्गज का करियर! इन दो खिलाड़ियों पर भी गिर सकती है गाज