Rishabh Pant Team India: ऋषभ पंत दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. वे अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम बी का हिस्सा हैं. पंत के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल इस टीम से खेलेंगे. ऋषभ पंत अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. पंत ने हाल ही में एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की मदद की है. इसके लिए उनकी काफी तारीफ की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि पंत ने स्टुडेंट की कॉलेज फीस भर दी है. अहम बात यह है कि वे इससे पहले भी डोनेशन करते रहे हैं.


दरअसल कार्तिकेय नाम के एक छात्र ने एक वेबसाइट पर अपनी समस्या बताई है. उसने बताया कि कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. कार्तिकेय की दिक्कत को एक्स पर एक हैंडल से भी शेयर किया गया. इसमें ऋषभ पंत को टैग किया गया था. पंत ने जैसे ही इस पोस्ट को देखा और इस पर प्रतिक्रिया दी. पंत ने लिखा, ''अपने सपनों को पूरा करो. भगवान के पास हमेशा अच्छी योजना होती है.'' पंत के जवाब के बाद फैंस ने उनकी तारीफ की है. 


दावा किया जा रहा है पंत ने कॉलेज स्टुडेंट के लिए पैसे दे दिए हैं. लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. पंत के जवाब के बाद एक्स के एक यूजर जेनिल मोरदिया ने लिखा, ''उन्होंने 90000 रुपए एक सेमस्टर की फीस के लिए दिए हैं. लेकिन बाकी 7 का क्या?''


बता दें कि दिलीप ट्रॉफी का 5 सितंबर से आगाज हो रहा है. इसमें टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे. पंत भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी. ऋषभ पंत को इस  सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. पंत के साथ-साथ टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर भी नजर होगी.


 






यह भी पढ़ें : Reverse Swing History: एक चीटिंग कैसे बन गयी आर्ट? जानें रिवर्स स्विंग का इतिहास और इसकी खास बातें