शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मुंबई में अपना क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर जाने वाले ये भारतीय क्रिकेटर दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. इन खिलाड़ियों का 28 जून को श्रीलंका रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान और भुवनेवर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. 


भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे के साथ होगी. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इसी कारण धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. 






भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर कहा, "श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया मुंबई में एकत्रित हुई है. टीम में कुछ नए चेहरों को देखना सुखद है." बीसीसीआई ने शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और नितीश राणा समेत कई क्रिकेटरों के फोटो शेयर किए.






श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम


शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया