World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया दो दिन के ब्रेक पर रहेगी. टीम मैनेजमेंट ने भारतीय टीम के ब्रेक पर रहने की जानकारी दी. टीम इंडिया का अगल मुकाबला शनिवार को साथम्पटन में अफगानिस्तान के साथ होना है. दो दिन के ब्रेक के बाद टीम इंडिया उस मुकाबले की तैयारी करेगी.
भारत ने बीते 12 दिनों में तीन मैच खेले हैं. उसका पहला मैच पांच जून को था. इस बीच में हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था.
भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से एक अंक लेकर कुल सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से हराया. यह विश्व कप में पाकिस्तान पर उसकी लगातार सातवीं जीत थी.
टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.
तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था. तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है.
मैनेजमेंट का बड़ा फैसला- टीम इंडिया को मिला 2 दिन का ब्रेक
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jun 2019 04:20 PM (IST)
भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में उसके खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखा है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान से है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -