India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पास पास इतिहास रचने का मौका है. अगर टीम इंडिया पहला टी20 मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह टी20 क्रिकेट में उसकी लगातार 13वीं जीत होगी. इससे पहले तक टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों में लगातार जीत हासिल की है.


अभी तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम लगातार 13 मुकाबले जीतने में कामयाब नहीं रही है. अफगानिस्तान की टीम ने लगातार 12 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया पहले ही अफगानिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है. 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास अब इतिहास रचने का मौका है. हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी. फिलहाल टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी हुई है. बता दें कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद से टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं गंवाया है.


नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया


इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे को देखते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया है.


हालांकि टीम की कमान शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान हैं. इतना ही नहीं इस सीरीज के जरिए लंबे समय के बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हो रही है.


IND Vs SA: कप्तानी संभालकर कमाल करेंगे केएल राहुल, पूर्व क्रिकेटर को है ऐसा यकीन