T20 World Cup 2022: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तैयारी कर रही है. टीम 6 अक्टूबर, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होने के बाद अभी किसी खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि सभी टीमों के पास फिलहाल 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव करने के लिए वक़्त है.


15 खिलाड़ियों के साथ ही होंगे रवाना


फिलहाल भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. टी20 विश्व कप की टीम में मौजूद रिजर्व खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के चलते टीम से साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रेवल नहीं करेंगे. वहीं, नेट गेंदबाज़ टीम के साथ जाएंगे. ये गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के वहां की पिचों पर प्रैक्टिस करवाएंगे. टीम इंडिया रवाना होने के बाद सीधा पर्थ पहुचेगी. टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. कोविड के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज़ मिस की थी.


ये खिलाडी हो सकते हैं शामिल


जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को टीम में शामिल करने को लेकर बात की जा रही है. गौरतलब है कि दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को विश्व कप टीम के लिए रिज़र्व में रखा गया है. वहीं, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मोहम्मद शमी को टीम में लेने के लिए साफ संकेत दिए हैं.


शमी की रिपोर्ट का होगा इंतज़ार


राहुल द्रविड़ ने मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए कहा, “हम फिलहाल विकल्प तलाश रहे हैं. हमारे पास अभी 15 अक्टूबर तक का वक़्त है. शमी वर्ल्ड कप टीम के स्टैंबाय में ज़रूर हैं, लेकिन उन्होंने पिछली दो सीरीज़ें मिस की हैं. शमी इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं और हम उनकी मेडिल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. शमी की मेडिकल रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


T20 World Cup 2022: 'एक स्पिनर को हटाएं, दो तेज गेंदबाज जोड़ें' T20 WC में भारतीय स्क्वाड के लिए आया अहम सुझाव


T20 World Cup 2022 से इस पाकिस्तानी ने कही बड़ी बात, ‘मैं टीम से जब ही खेलूंगा, जब कप्तान बाबर...’