India vs Australia 2023 World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. अब रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 20 साल बाद खिताबी मैच में टीम इंडिया के सामने कंगारू होंगे.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मैच का टॉस बाकी मैचों की तरह दोपहर 1:30 बजे ही होगा और मुकाबला 2 बजे शुरू होगा.
20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल
20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले 2003 विश्व कप में टीम इंडिया और कंगारू खिताबी मैच में आमने-सामने थे. हालांकि, उस वक्त भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी और कंगारूओं ने बाजी मार ली थी, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल अलग है. भारत अपने घर पर खेल रहा है और टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीत चुकी है. ऐसे में इस बार भारतीय टीम 20 साल पहले मिली हार का बदला ले सकती है.
एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में रहेंगे मौजूद
2023 वर्ल्ड कप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया को दर्शकों से अपार सपोर्ट मिलेगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
ऐसे में सेमीफाइनल में जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया था. हालांकि, इसके बाद कंगारुओं ने लगातार सात जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर सेमीफाइनल में तीन विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराकर 8वीं बार फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारूओं ने 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें-