Watch: टीम इंडिया को लेने बारबाडोस पहुंची स्पेशल फ्लाइट, पढ़ें वापसी को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट
Team India Special Flight: स्पेशल फ्लाइट टीम इंडिया को लेने के लिए बारबाडोस पहुंच गई है. भारतीय टीम जल्द ही वापसी करेगी.
Team India Special Flight T20 WC 2024: टीम इंडिया की वापसी के लिए बारबाडोस में स्पेशल फ्लाइट लैंड कर चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की वापसी के लिए फ्लाइट भेजी है. एयर इंडिया का बोइंग 777 बारबाडोस एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद से बारबाडोस में फंसी हुई है. यहां चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई थी.
दरअसल एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही जानकारी दी कि टीम इंडिया को लेने के लिए स्पेशल फ्लाइट बारबाडोस पहुंच गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इसी से दिल्ली वापसी करेंगे. इसके साथ ही बीसीसीआई की एक खास वजह से तारीफ हो रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि टीम इंडिया के साथ-साथ वहां फंसे पत्रकारों को भी वापस लाया जाएगा. भारतीय मीडिया के कई लोग बारबाडोस में कवरेज के लिए गए थे. लेकिन तूफान की वजह से वहीं फंस गए. उनके फ्लाइट के टिकट भी कैंसिल हो गए थे.
बारबाडोस में चक्रवाती तूफान भयावह रूप लेने वाला है. वहां हवाओं काफी रफ्तार से चल रही हैं. इसी वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 257 किलोमीटर की रफ्तार से आने वाले तूफान को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी. इसी वजह से टीम इंडिया बारबाडोस के होटल में फंस गई.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. टीम इंडिया ने दूसरी बार यह खिताब जीता है.
#WATCH | A special flight of Air India lands at Barbados Airport. Team India will fly back to the country on this flight. pic.twitter.com/5q8NaiIJGP
— ANI (@ANI) July 3, 2024
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: चैंपियन टीम इंडिया खुली बस पर कर सकती है मुंबई का दौरा, फिर दिखेगा 16 साल पुराना नज़ारा?